मुजफ्फरपुर: BRABU में 27 फरवरी को होने वाली “Senate” की बैठक हंगामेदार होगी।
बता दें कि “Senate” सदस्यों ने “Admission” से लेकर “Academic Calendar” तक पर अपने सवाल BRABU को भेजे हैं।
सबसे अधिक सवाल परीक्षा और रिजल्ट से:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक सवाल “Exam” और “Result” से जुड़े हैं।
वहीं BRABU इन सवालों के जवाब(Answer) तैयार कर रहा है।
सीनेट सदस्य और ABVP के नेता केशरी नंदन ने बताया कि BRABU में छात्र सिर्फ परेशान हो रहे हैं और अधिकारी अपनी मस्ती में हैं।
उन्होंने बताया कि ऊपर से लेकर नीचे तक BRABU अधिकारियों को छात्रों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है. इस मुद्दे पर हमलोग आंदोलन भी करेंगे।
सीनेट के लिए भेजे सवाल:
उन्होंने बताया कि “Senate” के लिए भेजे सवाल में कहा है कि “Vocational Subjects” के शुल्क बढ़ाये जा रहे हैं, पर उस हिसाब से सुविधा नहीं मिल रही है।
उन्होंने समय पर “Exam” और “Result” नहीं जारी करने पर अविलंब परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार को प्रभार से मुक्त करने का नियम बनाने की मांग BRABU से की है।
अबतक नहीं बना एकेडमिक कैलेंडर:
“Senate” सदस्य और ABVP के नेता ने बताया कि BRABU में “Academic Calendar” अब तक नहीं बनाए है।
वहीं सीनेट में सरकार के प्रतिनिधि मनोज कुमार वत्स ने पूछा है कि केंद्रीय पुस्तकालय(Central Library) के डिजिटलाइजेशन का क्या हुआ।
- इंटर परीक्षा की कॉपी जांच आज से, 80 फीसदी से कम कॉपी जांचने वाले परीक्षकों पर होगी कार्रवाई, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
- स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट अब अगले सप्ताह, जाने वजह
- गृह विज्ञान की आंतरिक परीक्षा 8 मार्च से, यहां देखें रौल नंबर के अनुसार होगी परीक्षा
जर्जर स्वास्थ्य केंद्र पर उठाया सवाल:
उन्होंने BRABU के जर्जर स्वास्थ्य केंद्र पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने NACC मूल्यांकन पर भी सवाल किया हैः।
मनोज वत्स ने पूछा है कि BRABU के कई आवास खंडहर हो रहे हैं और कई पर अवैध कब्जा है, इस पर BRABU क्या कर रहा है।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here