मुजफ्फरपुर: BRABU ने आने वाली सभी लंबित परीक्षाओं का रिजल्ट महज 21 दिनों में जारी करने का दावा किया है।
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट का इंतजार:
हालांकि, छात्र अब भी P.G. सत्र 2018-20 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं के रिजल्ट की इंतजार कर रहे हैं।
बता दें की यह परीक्षा फरवरी में हुई। 11 माह बाद बीत जाने के बाद भी BRABU की ओर से अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है।
राजभवन ने मांगी थी रिपोर्ट:
राजभवन ने इस साल की लंबित परीक्षाओं और रिजल्ट की रिपोर्ट मांगी थी।
इसके बाद BRABU की ओर से राजभवन को जो रिपोर्ट भेजी गयी है,
उसके अनुसार स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी और यह परीक्षा 12 से 15 दिनों तक चलेगी।
वहीं BRABU की ओर से स्नातक पार्ट- टू का रिजल्ट 21 फरवरी को जारी करने की बात कही गई।
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा 30 जनवरी से शुरू होगी और यह परीक्षा 15 फरवरी के आसपास तक चलेगी।
वहीं BRABU की ओर से स्नातक पार्ट- वन का रिजल्ट 21 मार्च तक जारी करने की बात कही गई है।
बता दें की COVID-19 के कारण इस साल की तमाम परीक्षाएं लंबित हैं।
उत्तरपुस्तिका का पहला पेज होगा OMR Sheet:
हालांकि, BRABU की ओर से आयोजित होने वाली स्नातक पार्ट- वन व- टू की परीक्षा में भी उत्तरपुस्तिका का पहला पेज OMR Sheet होगा।
उत्तरपुस्तिका की जल्द होगी डिजिटल कोडिंग:
ऐसे में उत्तरपुस्तिका की जल्द “Digital Codeing” होगी। इसके बाद कॉपियों की जांच तुरंत करने की योजना भी BRABU बना रही है।