मुजफ्फरपुर: BRABU में परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के बाद 500 से अधिक छात्रों ने जांची गई कॉपियों मांग की है।
इसके लिए उन्होंने BRABU को ऑफलाइन आवेदन दिया है। हालांकि, अब भी उन्हें कॉपी मिलने का इंतजार है।
बता दें कि ये छात्र पिछले 5 दिनों से लेकर तीन महीने से कॉपी मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
स्नातक में नामांकन/परीक्षाएं और अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी की अन्य महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन पाने के लिए यहां क्लिक कर अभी जॉइन हो जाये.
Telegram : Join
Facebook : Like
सूचना के अधिकार के तहत छात्रों ने BRABU से मांगी कॉपी:
रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों ने BRABU से सूचना के अधिकार(R.T.I.) के तहत बड़ी संख्या में कॉपियां मांग दी है।
स्नातक व P.G. सहित अन्य कोर्स के 500 से अधिक ऐसे छात्रों के ऑफलाइन आवेदन BRABU के पास जमा है।
स्नातक पार्ट- थ्री के एक दर्जन छात्रों ने किया आवेदन:
BRABU में एक महीना पहले स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री के आये रिजल्ट पर भी करीब एक दर्जन छात्रों ने गुरुवार तक कॉपियों के लिए R.T.I. के तहत BRABU में ऑफलाइन आवेदन किया है।
स्टोर से कॉपियां निकालने में हांफ रहा BRABU:
आपको बता दें कि कॉपियां स्टोर से निकालने में BRABU हांफ रहा है।
कर्मियों की कमी के कारण लाखों कॉपियों में से चुनिंदा कॉपी को ढूंढ़कर निकालना आसान नहीं है।
छात्र राहुल कुमार ने यह बताया:
इधर, छात्र राहुल कुमार ने बताया कि उसने पिछले सत्र 2017-20 में स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा दी थी।
कॉपियों में तमाम सवालों के उत्तर लिखने के बाद एक पेपर में बहुत कम अंक आए हैं।
इस कारण उसका रिजल्ट गड़बड़ हो गया है। अन्य पेपरों में उसी अनुसार लिखने पर ठीक अंक दिये गये हैं।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें