मुजफ्फरपुर: BRABU में रविवार को हुई “Senate” की बैठक में कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि
कॉलेजों में ही “दीक्षांत समारोह” का आयोजन कर छात्रों को “Marksheet” के साथ “Certificate” सौंप दिये जायें,
ऐसी योजना(Planning) बनाई जा रही है। राजभवन से इसपर मंजूरी लेने के बाद इसे लागू किया जाएगा।
परीक्षा विभाग किया जा रहा डिजिटल, पेंडिंग रिजल्ट की समस्या होगी दूर:
BRABU के कुलपति ने “Senate” की बैठक के दौरान कहा कि परीक्षा विभाग को “Digital” किया जा रहा है। इससे “Pending Result” की समस्या दूर होगी।
BRABU की ओर से किया जा रहा यह प्रयास:
वहीं BRABU की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर जारी हो सके।
कुलपति ने बैठक के दौरान कहा कि BRABU में छात्रों की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है।
छात्रों की मानक उपस्थिति के लिए उनके अभिभावकों से संवाद शुरू किया जाएगा।
- पत्नी के नाम खुलवाएं PPF अकाउंट, टैक्स में छूट के साथ 51 लाख तक रिटर्न पाने का मौका
- Driving License घर बैठे बन जाएगा! सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, RTO जाने की नहीं जरूरत
- कड़कनाथ मुर्गा आपके लिए बन सकता हैं कमाई का एक अच्छा सोर्स, पढ़ें पूरा बिजनेस प्लान
एमआईएल की परीक्षा OMR शीट पर:
BRABU के कुलपति ने बताया कि MIL की परीक्षा OMR शीट पर “Objective” ली जाएगी।
वहीं लाइब्रेरी को पूरी तरह “Digital” किया जाएगा।
आपको बता दें कि NACC मूल्यांकन पर जोर दिया गया है। रूसा से अधिक अनुदान लेकर विकास की बात हुई है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें