मुजफ्फरपुर: Bihar University में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होगी।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।
वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:00 से शाम 4:15 बजे तक होगी।
उत्तर पुस्तिका का पहला पेज OMR Sheet:
स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका का पहला पेज “OMR Sheet” होगा।
इसपर विद्यार्थियों को Registration No., Roll No., Subject आदि को बॉल पेन से काला करना होगा।
G.S. की नहीं होगी परीक्षा:
स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में G.S. पेपर की परीक्षा नहीं होगी।
G.S. पेपर में अंक छात्रों को Honours पेपर में प्राप्त अंकों के आधार पर औसत अंक मिलेंगे।
प्रैक्टिकल की नहीं होगी परीक्षा:
वहीं, स्नातक पार्ट- थ्री का प्रैक्टिकल अंक भी पार्ट- वन व- टू में प्राप्त अंकों के आधार पर औसत अंक मिलेंगे।
यानि इस बार स्नातक पार्ट-थ्री का प्रैक्टिकल परीक्षा भी नहीं होगी।
विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक पार्ट- थ्री का प्रैक्टिकल अंक कॉलेज से मंगाने का काम शुरू हो गया है।
500 छात्रों का नहीं हुआ था परीक्षा फार्म वेरिफाई:
विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेजों की लापरवाही के कारण स्नातक पार्ट- थ्री के 500 छात्रों का परीक्षा फॉर्म वेरिफाई नहीं हो सका था।
उसे रविवार को परीक्षा विभाग में वेरिफाई कराया गया।
मूल्यांकन के हफ्ते भर में आयेगा:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा हो जाने के बाद कॉपियों की जांच के लिए मूल्यांकन तिथि तय किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिका का पहला “OMR Sheet” कोडेड होगी।
इसलिए परीक्षकों को अलग से “Marks File” बनाने की जरूरत नहीं होगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की “Marks File” को Computer से स्कैन कर रिजल्ट जारी किया जायेगा।
COVID-19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश:
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि COVID-19 से बचाव के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं।
- परीक्षा केंद्र पर छात्रों तथा केंद्राधीक्षकों मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।
- सैनिटाइजर की छोटी बोतल लाना अनिवार्य है।
- पानी का बोतल लेन-देन पर रोक रहेगी।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here