मुजफ्फरपुर: BRABU में P.G. सत्र 2017-19 के “P.G. 3rd Semester” की “Special Exam” का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि “P.G. 3rd Semester” की “Special Exam” का रिजल्ट BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:
- सबसे पहले BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद ‘Click for Menu’ में जाकर ‘Result’ में “Post Graduation” को सलेक्ट करें।
- इसके बाद “PG(17-19) 3rd Semester Special Exam. Result” पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना Roll No., Subject, College/Department डालकर ‘Get Result’ के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा।
- उसके बाद उसे “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Download P.G. 3rd Semester Result:- Click Here