मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री के 65 हजार छात्रों के कंप्यूटराइज्ड मार्क्स की अब मैन्युअल जांच होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- वन वन टू का रिजल्ट मैन्युअल तरीके से बना था। चूंकि स्नातक पार्ट- थ्री का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भराया गया।
कम्प्यूटर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए विवि ने लिया मैन्युअल जांच कराने का फैसला:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों ने अपने स्नातक पार्ट- वन व टू का मार्क्स भी भरा।
अब फाइनल यानि स्नातक पार्ट- थ्री का रिजल्ट देना है तो जांच करना जरूरी है।
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय छात्रों से गलती भी हो सकती है। इसको लेकर जांच कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री का रिजल्ट कम्प्यूटराइज ही जारी होगा।
अगले महीने की शुरुआत में स्नातक पार्ट- थ्री का रिजल्ट आने की उम्मीद:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट-थ्री का रिजल्ट पिछले महीने 15 जनवरी 2021 तक आना था,
लेकिन कॉपियों की जांच में देरी के कारण विलंब हो गया है।
उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद अंक कम्प्यूटर पर चढ़ाया गया।
अब तमाम मार्क्स की जांच में कम से कम दो सप्ताह का समय लग सकता है।
ऐसे में रिजल्ट के मार्च 2021 के शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है।
- बिहार में 2380 पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन, यहां पढ़ें पूरी अधिसूचना
- बिहार के हाईस्कूलों में क्लर्क – आदेशपाल के 2300 पदों पर होगी भर्ती, सभी जिलों के लिए जारी हुआ रिक्ति सूची, यहां जाने…
- बिहार में इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक से ITI करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, Naukri देगी नीतीश सरकार
BRABU से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BRABU से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here