Bihar University में सत्र 2019-21 में स्नातक सहित अन्य सभी कोर्सों में दाखिला लेने वाले छात्रों का Registration 24 जून तक 500/- रूपये विलंब शुल्क के साथ होगा।
University की ओर से अंगीभूत कॉलेज, संबद्ध, बीएड व तकनीकी कॉलेजों को भी पत्र जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी 15 से अधिक कॉलेजों की ओर से भी छात्रों का Registration form विवि में नहीं भेजा गया हैं।
वहीं अन्य छात्र जो पहले से Registration करा चुके हैं, उनकों को भी Registration Slip मिलना अभी बाकी हैं।
इन सभी छात्रों की परीक्षा July में होनी है, कॉलेजों की ओर से Registration form विवि में आने के बाद Registration No. पर मुहर लगेगी।
उसके बाद विवि की ओर से Registration Slip को कॉलेज में भेजा जाएगा। उसके बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने की प्रकिया शुरू होगी।