मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 में एडमिशन लेने वाले एक लाख 8 हजार छात्रों का “Registration” लटक सकता है।
छात्रों को देना होगा जुर्माना:
BRABU की ओर से घोषणा की गई है कि इस हफ्ते यानि 28 फरवरी तक कॉलेजों की ओर से “Registration” के लिए छात्रों की सूची और इसकी राशि BRABU में नहीं पहुंची तो हरके छात्रों को जुर्माना देना होगा।
बता दें कि स्नातक सत्र 2020-23 में एडमिशन खत्म हुए करीब एक महीना हो गया है।
एडमिशन खत्म होते ही देना था छात्रों के सूची:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 में एडमिशन खत्म होते ही कॉलेजों को छात्रों के “Registration” के लिए सूची उपलब्ध कराने को कहा गया था।
बावजूद किसी कॉलेजों से “Registration” के लिए छात्रों के सूची नहीं आयी। वहीं इसके बाद रिमांडर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद किसी कॉलेज ने छात्रों के “Registration” के लिए न तो सूची उपलब्ध कराई और न “Registration Fee” का “Bank Draft” उपलब्ध कराया।
हरेक छात्रों पर 500 रुपये लगाया जाएगा जुर्माना:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि 28 फरवरी तक “Registration” के लिए सूची कॉलेजों की ओर से BRABU में नहीं भेजी गई तो हरेक छात्रों पर 500/- रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 में एडमिशन के समय ही कॉलेजों को “Registration Fee” छात्रों से लेने को कहा गया था।
इसके अनुसार कॉलेजों ने उसी वक्त राशि भी ली।
ऑनलाइन होना है रजिस्ट्रेशन:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस बार छात्रों का “Registration” ऑनलाइन होना है।
वहीं एडमिशन लेने वाले छात्रों का “Registration No.” जेनरेट भी कर दिया गया है, लेकिन BRABU में सूची व राशि जमा हुए बिना इसे कॉलेजों को नहीं भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूची आने के बाद यह मिलान किया जाएगा कि “Online Apply” करने वाले छात्रों का ही एडमिशन हुआ है और वहीं मान्य होगा।
- Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्ती, 69100 तक सैलरी, यहां से करें आवेदन
- प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
74 कॉलेजों में लिया गया स्नातक में एडमिशन:
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर, चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के 74 कॉलेजों में एडमिशन लिया गया।
किसी ने सूची उपलब्ध नहीं कराई है। दरसल COVID-19 के कारण स्नातक सत्र 2020-23 में एडमिशन देर से हुई है।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here