मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से स्नातक सत्र 2020-23 में एडमिशन लेने वाले 1 लाख 8 हजार छात्रों का “Registration No.” तैयार कर लिया गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
रजिस्ट्रेशन नंबर 11 डिजिट का:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों का “Registration No.” 11 डिजिट का हैं।
उन्होंने बताया कि पहला दो डिजिट वर्ष, दो डिजिट कॉलेज का कोड, वन डिजिट कोर्स मोड, वन डिजिट कोर्स लेवल कोड, दो डिजिट विषय कोड और अंतिम तीन डिजिट कॉलेज का रौल नंबर हैं।
- सीनेट की बैठक में 1063 करोड़ के बजट के साथ 62 प्रस्तावों को किया गया पास, यहां देखें किस मद में कितना गया बजट
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में खुलेगा स्वीमिंग पुल और फुटबॉल ग्राउंड, कुलपति ने रविवार को सीनेट की बैठक में की घोषणा
- परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर जारी होगा रिजल्ट और MIL की परीक्षा OMR शीट पर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
उदाहरण के लिए:
Year of Registration | College Code | Course Mode Code | Course Level Code | Subject Code | Roll No. |
20 | BA | R | G | AC | 120 |
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें