मुजफ्फरपुर: BRABU में शुक्रवार को अगले वर्ष 15-20 जनवरी के बीच होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई।
जो निम्न बातों पर लिया गया फैसला:
- स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा- 2020 में पास होने वाले छात्रों को दीक्षांत समारोह में शामिल कराने का लिया गया फैसला।
- स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के कॉपियों को जांचने तथा रिजल्ट जारी करने को लेकर बनी रणनीति।
- 10 दिनों में स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के कॉपियों की जांच पर बनी रणनीती।
- इस बार से छात्रों को दी जायेगी कंप्यूटरीकृत प्रमाण पत्र।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
आपको बता दें की स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के 65 हजार छात्रों की ढाई लाख ऑनर्स कॉपियों की जांच होनी है।
दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज:
राजभवन के निर्देश बाद BRABU प्रशासन ने दीक्षांत समारोह और लंबित परीक्षाओं का आयोजन करने तथा रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।
दीक्षांत समारोह के पहले BRABU ने स्नातक 2018 व 2019 में पास होने वालों सभी छात्रों की “Digital Degree” तैयार करने की योजना बनायी है।
वहीं दीक्षांत समारोह समारोह से पूर्व इन्हें तमाम कॉलेजों में “Digital Degree” भेज दिया जाएगा।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें