Tuesday, March 19, 2024
HomeBiharपार्ट- टू की परीक्षा फॉर्म तथा फी जमा करने के संबंध में...

पार्ट- टू की परीक्षा फॉर्म तथा फी जमा करने के संबंध में आरडीएस कॉलेज ने जारी किया दिशा निर्देश, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

MUZAFFARPUR: आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर ने स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा के लिए छात्रों को “Online Examination Form” भरने तथा “Online Examination Form Fee Payment” करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।

जारी दिशा निर्देश के अनुसार स्नातक पार्ट- टू का “Online Examination Form” BRABU की वेबसाइट पर भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी तथा अन्य कागजात 7 से 15 दिसंबर तक स्वीकार किया जाएगा।

“T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” करने के लिए छात्राएं निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:

1. सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें। Click Here

2. Student Menu में “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।

3. उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।

4. उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।

5. उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।

6. उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।

7. उसके बाद “Final Submit” कर दे।

8. उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।

आवश्यक कागजात:

1. “Online Admission Form” की दो छायाप्रति।

2. BRABU की वेबसाइट पर भरे गये “Online Examination Form” की दो छायाप्रति।

3. “Registration Slip” की दो छायाप्रति।

4. “Part-1 Download Marksheet” की दो छायाप्रति।

5. “Cast Certificate” (यदि लागू हो तो)।

यहां देखें परीक्षा फॉर्म शुल्क:

SubjectCast CategoryAmount
Arts, Commerce & ScienceGeneral Students800/-
Arts, Commerce & ScienceSC/ST/ BC-I Students550/-
Arts, Commerce & ScienceEx. Students800/-

काउंटर पर जमा करें परीक्षा फॉर्म तथा कागजात:

आरडीएस कॉलेज की वेबसाइट पर “Online Examination Form Fee Payment” करने के बाद छात्र उसका “Print Out” निकालकर तथा उपर दिये गये सभी कागजात को कॉलेज की लेखा शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कर दें।

आवश्यक निर्देश:

वैसे छात्र/छात्राएं जो स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा पास हैं एवं स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा में प्रोमोटेड हैं भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” कर सकते हैं।


RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.