मुजफ्फरपुर: BRABU में 7 मार्च को होने वाली “Senate” की बैठक के लिए “BRABU” प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
इसे लेकर BRABU की ओर से बुधवार को यानि आज राजभवन को पत्र भेज कर सूचना दी जाएगी।
विवि के तरफ से तैयारी शुरू:
BRABU के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने बताया कि BRABU की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।
वहीं राजभवन को पत्र लिखा जा रहा है। वहां से इस पर सहमति मिलने पर अगले रविवार को “Senate” की बैठक होगी।
उन्होंने बताया कि पिछली घटना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के उपाय भी किए जा रहे हैं।
“Senate” की बैठक के लिए कम समय मिलने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
सूचना और तमाम व्यवस्था करना बड़ी विवि के लिए बड़ी चुनौती:
BRABU के प्रस्ताव पर राजभवन की अनुमति मिल गई तो दो-तीन दिनों में सभी सीनेटरों को फिर से सूचना और तमाम व्यवस्था करना BRABU के लिए बड़ी चुनौती है।
“Senate” की बैठक में बजट(Budget) और करीब 50 कॉलेजों के “Affiliation” का मामला लटका है।