Muzaffarpur: Bihar University के विभिन्न अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए पूर्व से ही कुल 1 लाख 7 हजार सीटें निर्धारित हैं।
आपको बता दें की विश्वविद्यालय के कई नये कॉलेजों की मान्यता इस वर्ष मिली है।
विश्वविद्यालय के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया की नये कॉलेजों के अलावा कुछ प्रमुख कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए 45 हजार सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव “उच्च शिक्षा विभाग” को भेजा गया था।
अगर “उच्च शिक्षा विभाग” की ओर से सीटें बढ़ाने पर मंजूरी मिल जाती हैं तो उन छात्रों को स्नातक में एडमिशन के लिए “Second Merit List” में शामिल कर लिया जायेगा।
ताकि छात्रों को स्नातक में एडमिशन से वंचित न होना पड़े।
उन्होने बताया की अब तक “उच्च शिक्षा विभाग” की ओर से सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंजूरी नहीं मिल पायी है।
जबकि, कॉलेजों में एडमिशन शुरू है। ऐसे में जहां नये कॉलेजों में सीट की मंजूरी मिलने के बाद भी खाली रह जायेगी।
वहीं, काफी संख्या में छात्र स्नातक में एडमिशन से वंचित रह सकते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं होने से विश्वविद्यालय प्रशासन भी असमंजस में पड़ गये है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here