BRABU: स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा में शामिल होने के लिए अब प्रमोटेड छात्र भी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी.
उन्होंने बताया की प्रमोटेड छात्र किसी कारणवश स्नातक पार्ट- टू का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे थे.
वैसे छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर अलग से लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है।
प्रमोटेड छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
- सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें। Click Here
- Student Menu में “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।
- उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।
- उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।
- उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
- उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।
- उसके बाद “Final Submit” कर दे।
- उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की छात्रों को स्नातक पार्ट- टू का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक कागजात कॉलेज में निर्धारित तिथि के अंदर जमा करना होगा।
उसके बाद कॉलेज के प्राचार्य छात्रों द्वारा भरें गये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक कागजात को अच्छी तरह से जांचकर निर्धारित तिथि के अंदर BRABU के “Admit Card” शाखा में जमा करेंगे।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here