मुजफ्फरपुर: BRABU में छात्रों के “Admission” से लेकर “Registration” तक की राशि Check या Bank Draft से भेजने पर रोक लगा दी गई है।
अब कॉलेजों को छात्रों से ली गई राशि को NEFT या RTGS माध्यम से ही भेजना होगा।
स्नातक में नामांकन/परीक्षाएं और अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी की अन्य महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन पाने के लिए यहां क्लिक कर अभी जॉइन हो जाये.
Telegram : Join
Facebook : Like
निर्देश जारी:
BRABU की ओर से तमाम कॉलेजों को इसको लेकर निर्देश जारी किया गया है।
BRABU के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने सभी कॉलेजों को पत्र भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि Check या Bank Draft के माध्यम से छात्रों से ली जाने वाली राशि BRABU को अब नहीं भेजनी है।
UMIS कोऑर्डिनेटर ने यह बताया:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि अक्सर कुछ कॉलेज की ओर से Back Date का Check भेजा जाता था।
जबकि “Registration” की तिथि कई दिन पहले ही समाप्त हो चुकी होती थी।
इन सबों पर रोक लगाने के लिए NEFT व RTGS की सुविधा दी गई है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें