मुजफ्फरपुर: BRABU में अगले वर्ष 15-20 जनवरी के बीच होने वाली दीक्षांत समारोह के लिए 20 दिनों में डेढ़ लाख से अधिक छात्रों की डिग्रियां तैयार होगी।
हालांकि, यह BRABU के लिए बड़ी चुनौतीपूर्ण साबित होगी।
दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज:
राजभवन के निर्देश बाद BRABU प्रशासन ने दीक्षांत समारोह और लंबित परीक्षाओं का आयोजन करने तथा रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।
दीक्षांत समारोह से पहले BRABU ने स्नातक 2018 व 2019 में पास होने वालों सभी छात्रों की “Digital Degree” तैयार करने की योजना बनायी है।
वहीं दीक्षांत समारोह समारोह से पूर्व इन्हें तमाम कॉलेजों में “Digital Degree” भेज दिया जाएगा।
स्नातक पास होने के बाद तमाम छात्रों को “Digital Degree” को छाप कर निकाला जाएगा।
वहीं इस वर्ष से पास होने वाले छात्रों को हाथ से लिखी हुई डिग्री नहीं मिलेगी।
आपको बता दें की राजभवन ने BRABU को वर्ष 2018, 2019 व 2020 की परीक्षाओं में पास होने वाले सभी छात्रों को दीक्षांत समारोह में डिग्री देने का निर्देश दिया है।
इस बार दीक्षांत समारोह का आयोजन सभी विश्वविद्यालयों में “Video Conferencing” के माध्यम से 15 से 20 जनवरी के बीच होना है।
लेकिन, इस साल हुई स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन अभी बाकी है।
BRABU की ओर से इसी महीने स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की बात कही गई है।