मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से एक्सटेंशन सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।
सदस्यीय कमेटी ने तीन कॉलेजों का किया निरीक्षण:
इसे लेकर गठित BRABU की सदस्यीय कमेटी ने मंगलवार को मोतिहारी, बेतिया के 3 कॉलेजों का निरीक्षण किया।
बता दें कि एक्सटेंशन सेंटर के लिए पर्याप्त व्यवस्था के साथ भौगोलिक दृष्टि से उपयुक्त स्थान का चयन होगा।
सदस्यीय कमेटी ने इन कॉलेजों का किया निरीक्षण:
BRABU की सदस्यीय कमेटी ने M.S. College, Motihari, R.L.S.Y. College, Bettiah एवं M.J.K. College, Bettiah का निरीक्षण किया।
सदस्यीय कमेटी कुलपति को जल्द सौंपेगी रिपोर्ट:
BRABU की सदस्यीय कमेटी जल्द कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय को रिपोर्ट सौपेंगी।
इसके बाद यह निर्णय होगा कि एक्सटेंशन सेंटर “Motihari” में खोला जाए या “Bettiah” में वैसे, निरीक्षण के बाद कमेटी सदस्यों को ज्यादा उपयुक्त “Bettiah” लगा है।
सदस्यीय कमेटी ने यह बताया:
BRABU की सदस्यीय कमेटी ने बताया कि मोतिहारी BRABU मुख्यालय से नजदीक है, जबकि “Bettiah” में एक्सटेंशन सेंटर खोलने पर “Motihari” के साथ बगहा. “Raxaul” आदि क्षेत्र के छात्रों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि एक्सटेंशन सेंटर पर फॉर्म से लेकर सर्टिफिकेट (Certificate) आदि मिल सकेंगे।
इससे बाहर से आने बाले छात्रों को दलाली का शिकार नहीं होना पड़ेगा।
हालांकि, कई लोग “Motihari” में एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे।
DSW ने यह बताया:
DSW डॉ. अभय सिंह ने कहा सेंटर में अधिक से अधिक की सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा।
आपको बता दें कि BRABU की सदस्यीय कमेटी में DSW डॉ. अभय सिंह प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स डॉ. प्रमोद कुमार, सिंडिकेट सदस्य मकेश्वर सिंह एनएन शाही शामिल थें।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें