मुजफ्फरपुर: BRABU के स्नातक सत्र 2019-22 के बिना संबद्धन वाले कॉलेजों के लगभग 20 हजार छात्रों की पार्ट- वन की परीक्षा भी लेने की तैयारी शुरू हो गई है।
पार्ट वन से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए यहां क्लिक कर ग्रुप को जॉइन करें
Telegram : Click Here
Whatsapp : Click Here
परीक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन सेक्शन मांगा छात्रों की सूची:
इसको लेकर BRABU परीक्षा विभाग ने “Registration Section” से ऐसे छात्रों की पूरी सूची उपलब्ध कराने को कहा है।
BRABU स्तर पर कार्रवाई शुरू:
जांच रिपोर्ट के बाद स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा को लकर गुरुवार को इसकी कवायद शुरू हो गई।
इसके साथ ही BRABU स्तर पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई।
बिना संबद्धन वाले कॉलेजों को किया गया शो कॉज:
BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के आदेश पर बिना संबद्धन वाले कॉलेजों को शो कॉज किया गया है।
कॉलेजों को जवाब देना है कि बिना संबद्धन के “Admission” क्यों लिया गया।
जवाब आने के के बाद BRABU की ओर से आगे की कार्रवाई की बात कही गई है।
परीक्षा नियंत्रक मिले प्रतिकुलपति से:
इधर , BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार इसको लेकर प्रतिकुलपति प्रो. रवींद्र कुमार से भी मिले।
इसमें छात्र हित में फैसला लेने पर विचार हुआ। BRABU इस “Admission” को सही न मानते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म रोक कर सात सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी।
छात्रों का मामला लटका होने के कारण मार्च में शुरू नहीं हो सकी परीक्षा:
बता दें कि ये 2019-22 सत्र के स्नातक छात्र हैं। इन छात्रों का मामला लटका होने के कारण मार्च 2021 में स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा शुरू नहीं हो सकी।
हालांकि, यह परीक्षा पिछले साल की है। COVID-19 के कारण टल गई थी ।
इसके बाद जनवरी व फरवरी में इस परीक्षा को होना था बिना संबद्धन वाले छात्रों के परीक्षा दूसरे कॉलेज से दिलाई जाएगी।
दोबारा नहीं भरना पड़ेगा ऑनलाइन फॉर्म:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म दोबारा नहीं भरना पड़ेगा।
विभिन्न कॉलेजों में बची सीटों के आधार पर एडजर्ट होंगे। BRABU ने इन छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को “Reject” कर दिया था।
लेकिन, अब इसी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर परीक्षा दिलाई जाएगी।
स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना:
BRABU में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है।
इसको लेकर एक से दो दिन में परीक्षा की तिथि व कार्यक्रम जारी हो सकती है।
आपको बता दें कि 10 अप्रैल से स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा शुरू होने की उम्मीद है ।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें