मुजफ्फरपुर: BRABU में 15 से 20 जनवरी के बीच होने वाली “दीक्षांत समारोह” की तैयारी अंतिम चरण में है।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 की डिग्रियां तैयार हो चुकी हैं और वर्ष 2019 की डिग्रियां 2 दिन में तैयार हो जायेंगी।
इधर, राजभवन ने BRABU के परीक्षा विभाग से सभी कोर्स के अप्रूवल का पत्र मांगा है।
इस पत्र को BRABU की ओर से राजभवन को भेजा जाना है।
कोर्स अप्रवल पत्र मिलने के बाद राजभवन “दीक्षांत समारोह” की तारीख तय कर BRABU के परीक्षा विभाग को भेजेगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि “दीक्षांत समारोह” में सभी कोर्स के एक टॉपर को डिग्री दी जायेगी।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि “दीक्षांत समारोह” ऑनलाइन होगा।
राज्यपाल सह कुलाधिपति “Video Conferencing” से दीक्षांत भाषण देंगे।
उन्होंने बताया कि P.Hd. के छात्र भी “Online Apply” करेंगे, तो उन्हें भी डिग्री दी जायेगी।