मुजफ्फरपुर: BRABU में शनिवार को फिजिक्स विभागाध्यक्ष नहीं होने के कारण “Physics Department” में सत्र 2017-19 के छात्रों की प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं हो सकी।
“Physics Department” के करीब 25 छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा होनी थी। वहीं इन छात्रों ने “P.G. 3rd Semester” की विशेष परीक्षा दी थी।
आपको बता दें की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए BRABU की ओर से 11 व 12 दिसंबर की तिथि तय की गई थी,
लेकिन “Physics Department” में प्रैक्टिकल कराने और कॉपी व अटेंडेस शीट पर साइन करने के लिए कोई हेड नहीं था. इस कारण छात्रों का प्रैक्टिकल नहीं हो सका।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “Physics Department” से प्रैक्टिकल स्थगित होने की रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
BRABU के “P.G. Physics Department” के विभागाध्यक्ष का पद जून महीने से खाली है।
अब तक “Science” के डीन प्रो. नसीम इस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन तबीयत खराब होने से उन्होंने पद छोड़ दिया।
उनके बाद “Zoology” के प्रो. सुशील कुमार सिंह को डीन का प्रभार दिया गया।
लेकिन प्रो. सुशील सिंह का बताया कि हमें सिर्फ डीन का पत्र मिला है, “Physics Department” के हेड की जिम्मेदारी संभालने का पत्र नहीं है।
उन्होंने बताया की “Physics Department” में अभी कोई हेड नहीं है।
वहीं “Physics Department” के अलावा “Electrical Department” के हेड का मामला भी BRABU के सीनियरिटी कमेटी में अटका हुआ है।
“Electronics” हेड का पद अप्रैल महीने से ही खाली है।
इन दोनों विभागों के साथ “Mathematics Department” भी प्रभार में ही चल रहा है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें