मुजफ्फरपुर: BRABU के “P.G. PHYSICS DEPARTMENT” के विभागाध्यक्ष नहीं होने से PHYSICS के 14 छात्रों का “COURSE WORK” शुरू नहीं हो सका हैं।
इसके अलावा “P.G. ELECTRONICS DEPARTMENT” के विभागाध्यक्ष नहीं होने से “ELECTRONICS” के 8 छात्रों का “COURSE WORK” शुरू नहीं हो सका है।
जबकि “OTHERS DEPARTMENT” में “COURSE WORK” चल रहा है।
छात्रों ने बताया कि “COURSE WORK” शुरू नहीं होने से उनकी P.Hd. शुरू नहीं हो पा रही है,
वहीं, शिक्षकों ने बताया कि अगस्त से ही “ONLINE COURSE WORK” शुरू है, लेकिन हमारे यहां छात्रों का “COURSE WORK” शुरू नहीं है।
उन्होंने बताया की “COURSE WORK” छह महीने का होता है. इसके बाद ही P.Hd. में “REGISTRATION” की प्रक्रिया होती है।
“PHYSICS” के अलावा “ELECTRONICS” में भी 8 छात्र “COURSE WORK” के इंतजार में हैं,
“PHYSICS” व “ELECTRONICS” में कई माह से विभागाध्यक्ष का मामला सीनियरिटी कमेटी में अटका है।
BRABU प्रशासन जबतक कमेटी की बैठक नहीं करेगी, तब तक हेड का फैसला नहीं हो सकेगा।