मुजफ्फरपुर: BRABU में “Education Subject” से P.Hd. करने का रास्ता साफ हो गया है।
निजी B.Ed. कॉलेजों के प्राचार्य व शिक्षक एजुकेशन के छात्रों को P.Hd. करा सकेंगे।
इस निर्णय के बाद अब “Education Subject” से P.Hd. के लिए सीट निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि बुधवार को BRABU की “Academic Council” की बैठक में यह फैसला लिया गया।
पिछली बार “Psychology” व “Philosophy” विषय से कुछेक सीटें एजुकेशन को दी गई थीं लेकिन इस बार दोनों विषय से सीटें देने पर सहमति नहीं बन सकी।
- रेलवे ग्रुप- डी परीक्षा की संभावित तिथि जारी, 1 लाख से अधिक पद के लिए होगी भर्ती, यहां पढ़ें सबकुछ
- Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्ती, 69100 तक सैलरी, यहां से करें आवेदन
- प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में हुआ तय:
“Academic Council” की बैठक में तय हुआ कि निजी B.Ed कॉलेजों के भी प्राचार्य व शिक्षक P.Hd. करा सकेंगे।
वहीं जो शिक्षक P.Hd. कराने के मानक पर खरा उतरेंगे उन्हें ही यह मौका दिया जाएगा।
कितने शिक्षक इन मानकों को पूरा करते है, इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।
कमेटी को देखना है कि P.Hd. कराने वाले शिक्षक खुद P.Hd. किये हों, कम से कम से पढ़ाने का 5 साल का अनुभव भी और U.G.C. के दो रेफर्ड या पीयर रिव्यूड जर्नल में उनका रिसर्च पेपर प्रकाशित हो।