मुजफ्फरपुर: BRABU में PAT(P.Hd. Admission Test) के लिए “Online Apply” की तिथि परीक्षा बोर्ड की बैठक में तय होगी।
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा बोर्ड की बैठक इसी महीने के अंत तक होगी।
आपको बता दें की PAT(P.Hd. Admission Test) के लिए रिक्त सीटों की सूची BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने जारी की हैं।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की PAT(P.Hd. Admission Test) के लिए रिक्त सीटों की सूची हमें मिल गई हैं।
उन्होंने बताया की इसी महीने के अंत तक परीक्षा बोर्ड की बैठक कर PAT(P.Hd. Admission Test) के लिए “Online Apply” की तिथि तय कर विज्ञापन व अधिसूचना जारी कर दिया जायेगा।
आपको बता दें की PAT(P.Hd. Admission Test) के लिए 27 विषयों में 630 सीटें निर्धारित हैं।