मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से “P.Hd. Admission Test” अगले महीने आयोजित की जायेगी।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए छात्रों को BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर “Online Apply” करना होगा।
630 सीटों पर होगा एडमिशन टेस्ट:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार “P.Hd. Admission Test” 25 विषयों के लिए 630 सीटों पर इस बार होगा।
मेरिट लिस्ट होगी जारी:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया की “P.Hd. Admission Test” में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित विभागों में होने वाले इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
इसके बाद “P.Hd. Merit List” जारी की जाएगी।
जल्द जारी होगी तिथि:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “P.Hd. Admission Test” के लिए “Online Application Form” भरा जाएगा।
बहुत जल्द ही “Online Application Form” भरने की तिथि जारी कर दी जाएगी।
कुलपति के पास भेजा गया प्रस्ताव:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि “P.Hd. Admission Test” के लिए प्रस्ताव परीक्षा विभाग ने तैयार कर कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय के पास भेज दिया है।