मुजफ्फरपुर: BRABU में P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए 4 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने “Online Apply” किया है।
पीएचडी एडमिशन टेस्ट 18 अप्रैल को:
P.Hd. Admission Test (PAT) 18 अप्रैल को होने की संभावना है। हालांकि परीक्षा की तिथि पर BRABU की ओर से अंतिम निर्णय बाकी है।
ऑनलाइन अप्लाई की तिथि समाप्त, बढ़ सकती है तिथि:
P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए पिछले एक महीने से “Online Apply” चल रहा था।
बुधवार को “Online Apply” की तिथि समाप्त हो गई। हालांकि 5 दिन और “Online Apply” की तिथि बढ़ सकती है।
गुरुवार को इसपर निर्णय हो सकता है। इस बार P.Hd. Admission Test (PAT) 700 सीटों पर हो सकता है। कुछ विषयों में नये सिरे से सीटें निर्धारित की गई हैं।
BRABU के सीसीडीसी ने यह बताया:
BRABU के CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि 18 अप्रैल को P.Hd. Admission Test (PAT) संभावित है।
उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
वहीं P.Hd. Admission Test (PAT) को लेकर तैयारी शुरू की जा चुकी है।
पूछें जाएंगे ऑब्जेक्टिव सवाल:
BRABU के CCDC ने बताया कि इसबार P.Hd. Admission Test (PAT) के दोनों पेपर “Objective Question” होंगे।
वहीं पिछली बार एक पेपर “Objective” व एक पेपर “Subjective” था।
उन्होंने बताया कि P.Hd. Admission Test (PAT) पास होने के बाद “Academic Marks” व “Interview” के आधार पर P.Hd. के लिए चयन होगा।
एजुकेशन व मैनेजमेंट में 40-40 सीटें:
इस बार P.Hd. Admission Test (PAT) के लिए एजुकेशन व मैनेजमेंट में सीटें शून्य हो गई थीं।
बता दें कि “Education” को पिछली बार तक “Philosophy” व “Psychology” से सीटें दी गई थीं। जबकि “Management” में “Economics” से सीटें दी गई थीं।
इस बार दोनों विषयों के लिए तीनों विभाग की ओर से सीटें देने पर सहमति नहीं बनने से सीटें शून्य(0) हो गई थीं।
इसके बाद “Academic Council” ने B.Ed. कॉलेजों के प्राचार्यों और मानक पर खड़े उतरने वाले शिक्षकों की ओर से P.Hd. कराने का फैसला हुआ।
इसी आधार पर “Management” में भी सीटें निर्धारित करने का निर्णय हुआ।
इसके बाद दोनों विषयों में करीब 40-40 सीटें निर्धारित की जा रही हैं।
इससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। 700 से अधिक सीटों पर P.Hd. Admission Test (PAT) होगा।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें