मुजफ्फरपुर: BRABU में PAT(P.Hd. Admission Test) का आयोजन फरवरी में किया जायेगा।
इस बात की जानकारी BRABU के CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि PAT(P.Hd. Admission Test) के लिए प्रश्न पत्र सेट कराने की तैयारी चल रही है।
वहीं बाकी प्रक्रिया भी पूरा करने में BRABU के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं।
एजुकेशन में सीट देने की मांग कर रहे छात्र:
BRABU की ओर से PAT(P.Hd. Admission Test) के लिए इस बार जो रिक्तियां दी गयी हैं,
उसके अनुसार एजुकेशन के लिए एक भी सीट नहीं है. ऐसे में छात्र इसमें सीट देने की मांग कर रहे हैं।
BRABU के CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि छात्रों ने मिल कर तिथि जारी करने की मांग की है।
BRABU के CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी होने के बाद इस माह के अंत तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि जारी हो सकती है।