मुजफ्फरपुर: BRABU में P.G. सत्र 2018-20 के “P.G. First Semester” के छात्रों का रिजल्ट परीक्षा बोर्ड की बैठक के बाद जारी किया जायेगा।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया की कुलपति के आने के बाद BRABU में परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी।
इस बैठक में “P.G. First Semester” परीक्षा के रिजल्ट का मुद्दा रखा जायेगा।
इसके दो दिन बाद BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की “P.G. First Semester” के रिजल्ट के लिए 5 हजार छात्र काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।