मुजफ्फरपुर: BRABU के कई कॉलेजों व P.G. विभागों ने छात्रों का बिना सर्टिफिकेट जांच के ही P.G. में एडमिशन लिए जाने का खुलासा हुआ है।
वहीं कई छात्रों ने इसी आधार एक ही कोर्स और एक ही सत्र में दो जगह एडमिशन ले लिया है।
ऑनलाइन जांच के दौरान हुआ खुलासा:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की P.G. एडमिशन की ऑनलाइन जांच के दौरान इस मामला का खुलासा हुआ है।
कई छात्र एक ही कोर्स तथा एक एडमिशन करा चुके हैं, अब वे एक जगह एडमिशन कैंसिल कराने के लिए सोच रहे हैं।
उन्होंने बताया की सभी कॉलेजों व P.G. विभागों को स्पष्ट कहा गया था कि प्रत्येक छात्र का सर्टिफिकेट जांच कर ही एडमिशन लें।
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि P.G. में एडमिशन के दौरान कॉलेजों व P.G. विभागों ने छात्रों से स्नातक का सीएलसी नहीं लिया गया था। इस कारण से ऐसा हुआ है।
“P.G. 3rd Merit List” तक जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित हुआ था। उनलोगों ने कॉलेज में एडमिशन कराया।
इसके बाद “Spot Admission” के लिए 2 दिन का समय दिया गया था। इस दौरान छात्रों ने विभाग में भी जाकर एडमिशन करा लिया।
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इसी कारण से “P.G. 4th Merit List” निकालने में दिक्कत आ रही थी।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here