BRABU PG 1st Semester Exam : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
पीजी (P.G.) सत्र 2021-23 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म सोमवार से भरा जाना शुरू हो गया।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
13 जनवरी से ही भरा जाना था परीक्षा फॉर्म:
बताते चलें स्नातकोत्तर यानि PG सत्र 2021-23 के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 13 January, 2023 से ही भरा
जाना था। लेकिन, BRA Bihar University- BRABU के पीजी विभागों में Exam Form नहीं आने से यह तीन
दिन बाद शुरू हुआ। पहले दिन P.G. सत्र 2021-23 के फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म (BRABU PG 1st
Semester Exam 2021-23 Form) भरने के लिए विभागों में विद्यार्थियों की काफी भीड़ रही।
विद्यार्थियों की रही काफी भीड़:
आपको बताते चलें P.G. सत्र 2021-23 के फर्स्ट सेमेस्टर के साथ पीजी सत्र 2020-22 के थर्ड सेमेस्टर का Admit
Card भी सोमवार से दिया जा रहा था। उधर, पीजी सत्र 2021-23 के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने वाले
परीक्षार्थी बैंक में चालान जमा करने पहुंचे, जिससे Bank में भी विद्यार्थियों की काफी भीड़ रही।
30 जनवरी से होगी पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा:
आपको बता दें की स्नातकोत्तर यानि PG सत्र 2021-23 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 January, 2023 से
होगी। PG प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में साढ़े छह हजार छात्र शामिल होंगे। उधर, PG के कुछ विभागाध्यक्षों ने
बताया कि परीक्षा फॉर्म कल यानि 18 January, 2023 तक ही भरा जाना है। परीक्षा फॉर्म ही देर से आया है।
इसलिए मात्र दो दिन होने से PG प्रथम सेमेस्टर का फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों के बीच आपाधापी रहेगी।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |