मुजफ्फरपुर: BRABU में “History Hons.” करने वाले छात्र भी “Hindi” से M.A. कर सकेंगे।
BRABU प्रशासन P.G. सत्र 2020-22 के लिए दाखिले के स्वरूप में परिवर्तन करने पर विचार कर रही है।
BRABU के UMIS कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद नये सत्र में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि BRABU में अब तक जिस विषय में छात्र ने “Honours” किया है उसी में P.G. कर सकता है।
BRABU के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, P.G. के नये सत्र 2020-22 में दाखिला New Education Policy और CBCS के अनुसार लिया जायेगा।
बता दें कि New Education Policy में छात्रों को यह छूट दी गयी है कि वह विषयों का चयन अपने मन से करे, इसलिए BRABU की ओर से इसे P.G. में लागू किया जायेगा।
छूट देने से छात्रों को भी सहुलियत:
BRABU के अधिकारियों ने बताया कि विषय चयन में छूट देने से छात्रों को भी सहलियत होगी।
इससे अगर किसी छात्र को “Honours” में कम अंक हैं और P.G. के जिस विषय में उसे दाखिला लेना है उसका Cut-Off कम है तो छात्र का दाखिला आराम से हो सकता है.
आपको बता दें कि BRABU में P.G. का सत्र एक वर्ष पीछे चल रहा है, अभी सत्र 2019-21 के लिए दाखिला हुआ है।
P.G. सत्र सुधार के लिए ही BRABU प्रशासन जल्दी दाखिला और परीक्षायें ले रहा है।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here