BRABU PG 4th Semester Exam : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
गुरुवार से शुरू हुई स्नातकोत्तर यानि PG सत्र 2019-21 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
पहली पाली की परीक्षा में कम पड़ गए प्रश्नपत्र:
आपको बता दें की पहले दिन पहली पाली की परीक्षा शुरू होते ही गई कमरों में Question Papers कम पड़ गए।
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक को इसकी सूचना दी गई। परीक्षार्थी शीघ्र Question
Papers उपलब्ध कराने की मांग करने लगे। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने अपने
कार्यालय से प्रश्नपत्र की फोटो कापी (Photocopy of Question Paper) करा छात्रों में वितरित कराया।
BRABU के परीक्षा भवन में शुरू हुई परीक्षा:
मिली जानकारी के अनुसार, BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा भवन स्थित केंद्र पर दो पालियों में
परीक्षा (BRABU PG 4th Semester Exam) हुई। पहली पाली सुबह 09:00 AM से दोपहर 12:00 PM
बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 01:30 PM बजे से शाम 04:30 PM बजे तक हुई।
आपको बताते चलें की पहली पाली में Urdu, Maths, Maths, AIH&C, Persian, Zoology, Electronics,
Music & English की परीक्षा थी। पहली पाली में उत्तर पुस्तिका का वितरण करने के बाद 08:50 AM बजे जब
प्रश्नपत्र का पैकेट खोलकर वितरित किया जाने लगा तो कई विषयों के पैकेट में पांच से 10 प्रश्नपत्र मिले।
संबंधित एजेंसी को दी गई चेतावनी:
कक्ष निरीक्षकों ने इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक को दी तो उन्होंने BRA Bihar University- BRABU के
परीक्षा नियंत्रक सहित सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया। सुबह के समय दुकानें बंद थीं, ऐसे में
Questions Paper का फोटो कॉपी कराना भी मुश्किल था। किसी तरह BRA Bihar University- BRABU के
परीक्षा विभाग का ताला खुलवाकर प्रश्नपत्र की फोटोकापी कराई गई। संबंधित एजेंसी को चेतावनी दी गई है कि आगे
से इस प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। बता दें कि पीजी की परीक्षा 05 January, 2023 तक चलेगी।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |