मुजफ्फरपुर: BRABU ने ‘P.G. Hostel’ आवंटन को लेकर नियमों में फेरबदल किया है। अब ‘Online Apply’ करने के दौरान छात्रों को माता-पिता के साथ अपनी फोटो नहीं देनी होगी।
हालांकि, छात्रों और उनके पिता या अभिभावक का ‘Aadhar Card’ कार्ड अपलोड करना होगा।
BRABU में गुरुवार को कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई।
इसमें ‘Online Apply’ के फॉर्मेट में बदलाव का फैसला लिया गया है।
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि ‘P.G. Hostel’ आवंटन के लिए जिला प्रशासन की ओर से मिले निर्देश के अनुसार ‘Online Apply’ के फॉर्मेट में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब छात्र व छात्रा को ‘P.G. Hostel’ आवंटन के लिए उन्हें अपना और पिता या अभिभावक का ‘Aadhar Card’ अपलोड करना अनिवार्य होगा।
वहीं ‘Online Apply’ के लिए BRABU के UMIS पोर्टल भी खोल दिया गया है।
आपको बता दें कि BRABU ने ‘P.G. Hostel’ आवंटन के लिए ‘New Software’ तैयार किया था।
इनमें छात्रों को ‘Online Apply’ करने के दौरान माता-पिता के साथ फोटो अपलोड करने को कहा गया था।
इसपर छात्रों ने BRABU में जाकर विरोध कर दिया था।
इसको लेकर एक दिन पूर्व BRABU अधिकारी से छात्रों की बहस हो गई थी। इसके बाद ‘Online Apply’ के फॉर्मेट में संशोधन किया गया।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here