मुजफ्फरपुर: BRABU में M.J.M.C ( Master of Journalism and mass Communication) की पढ़ाई अब इसी सत्र से शुरू होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि BRABU के “Hindi Department” में ही P.G. Journalism, LLB और “Para Medical” की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू होगी।
BRABU के कुलपति ने बताया कि विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय इसके निदेशक होंगे।
इसके लिए रूपरेखा तैयार कर लिया गया है।