BRABU PG 1st Semester Result 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
के परीक्षा विभाग ने BRABU PG 1st Semester सत्र 2021-23 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। बता दें
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
रिजल्ट में 388 विद्यार्थी Fail हैं जबकि 285 का Result Pending हो गया है। 6300 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
4.51 प्रतिशत छात्रों का ही रिजल्ट पेंडिंग:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि सिर्फ 4.51 प्रतिशत छात्रों का ही
BRABU PG 1st Semester Result 2023 पेंडिंग हुआ है। उन्होंने बताया की Result Pending होने का
कारण पीजी विभागों और कॉलेजों से इंटरनल का अंक नहीं आना है। बार-बार Remember के बाद भी इंटरनल
के अंक समय पर नहीं भेजे गए। (BRABU PG 1st Semester Result 2023 Released).
उन्होंने बताया कि चार से पांच दिन में जो भी रिजल्ट पेंडिंग हैं उसे ठीक कर दिया जाएगा।
482 छात्रों को दिया गया Very Good:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में
192 छात्रों को ABS दिखाया गया है जबकि 482 छात्रों को औसत अंक मिले हैं। 30 छात्रों को परीक्षा में Excellent
दिया गया है। 1972 छात्रों को Good दिया गया है। 482 छात्रों को Very Good दिया गया है। 1490 छात्र प्रमोट
किए गए हैं जबकि 968 छात्रों को Pass Marks आया है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में हुई थी।
पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा जल्द:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की पीजी सत्र 2021-23 के सेमेस्टर
टू की परीक्षा भी जल्द ही ली जाएगी। विवि प्रशासन की सारी कोशिश Session को नियमित करने के लिए है।
BRABU PG 1st Semester Result Link : Click Here
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.