BRABU: P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया की BRABU की परीक्षायें तय समय पर होगी. सत्र को नियमित करने के लिए “EXAMINATION CALENDAR” पहले से ही तैयार कर लिया गया है।
आपको बता दें की अब तक “P.G. 1st Semester” के छात्रों को एक चैप्टर ही पढ़ाया गया है।
पीजी के एक शिक्षक ने बताया कि “P.G. 1st Semester” के “SYLLABUS” फरवरी तक पूरा करना असंभव है।
उन्होंने बताया की किसी-किसी विभाग में तो एक चैप्टर भी ठीक से पूरा नहीं हो सका है।
आपको बता दें की P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की ऑनलाइन कक्षायें नवंबर के अंतिम सप्ताह से विभागों में शुरू हुई हैं।
P.G. में करीब 6 हजार छात्रों का एडमिशन हुआ है।