BRABU PG 1st Semester Exam 2021 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU, पीजी सत्र 2020-22 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।
बता दें की आज यानि शनिवार से PG सत्र 2020-22 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भराए जाएंगे।
________________________
BRABU और संबंधित कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
परीक्षा नियंत्रक ने की समीक्षा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने शुक्रवार को P.G. सत्र 2020-22 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा को
लेकर विभागाध्यक्षों के साथ Video Conferencing से तैयारी की समीक्षा की।
उन्होंने बताया की वर्तमान सत्र के छात्रों को डाउनलोड Exam Form चेक कर सिर्फ शुल्क जमा करने होंगे।
यहां देखें फॉर्म भरने की प्रक्रिया:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया की छात्रों से पीजी सत्र 2020-22 में एडमिशन के समय लिए गए डेटा के आधार पर Exam Form भरे गए हैं।
उन्होंने बताया की P.G. विभागाध्यक्षों को इसे डाउनलोड कर चेक करना है। छात्र भी देखेंगे कि इसमें किसी तरह की त्रुटि तो नहीं है।
वहीं डेटा में त्रुटि होने पर इसमें सुधार किया जाएगा। त्रुटि नहीं मिलने पर छात्र Exam Form का शुल्क जमा करेंगे।
उन्होंने बताया की प्रमोटेड छात्रों का डेटा कम्प्यूटर में नहीं होने के कारण उन्हें सादा Exam Form भरना होगा।
वहीं परीक्षा फॉर्म 28 May, 2022 तक बिना विलंब शुल्क के साथ भरे जाएंगे।