मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण कई छात्र P.G. में एडमिशन के लिए “Online Apply” नहीं कर पा रहे हैं ।
बता दें कि रिजल्ट क्लीयर न होने के कारण छात्र पास हैं या फेल इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। इस कारण P.G. में एडमिशन के लिए वे “Online Apply” नहीं कर पा रहे हैं।
छात्र अभिषेक सिंह ने यह बताया:
नीतीश्वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर के छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हुए 18 दिन बीत गए हैं।
लेकिन, रिजल्ट सुधर नहीं सका। इसके लिए कॉलेज में 15 दिन पहले “Admit Card” की कॉपी लगातार रिजल्ट क्लीयर करने के लिए आवेदन दिया। लेकिन, अबतक कुछ पता नहीं चल सका है।
इसकी तरह काफी संख्या में छात्र स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट सुधार के लिए कॉलेज से BRABU तक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन छुट्टी के कारण छात्रों को कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
छात्रों ने यह बताया:
छात्रों ने बताया कि 15 दिन बीत गया अब P.G. में “Online Apply” के लिए 13 दिन का ही समय बचा है। 15 अप्रैल तक “Online Apply” का समय है।
अबतक P.G. में इतने आये ऑनलाइन आवेदन:
आपको बता दें कि P.G. में कुल 5350 सीटें हैं। अबतक साढ़े तीन हजार आवेदन आये हैं।
पिछली बार 15 हजार छात्रों ने P.G. में एडमिशन के लिए “Online Apply” किया था।
परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ . मनोज कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग है।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित, टेबुलेशन की प्रक्रिया शुरू…
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की व्यवस्थागत लापरवाही से 5 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, छात्र नहीं भर पा रहे बीएड का फॉर्म, पढ़ें पूरी डिटेल
कॉलेजों से तमाम छात्रों के आवेदन मंगाया जाएगा। इसके बाद सुधार किया जाएगा।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें