मुजफ्फरपुर: BRABU में “Examination Board” की इसी बैठक में अधिकारियों की ओर से स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा पर भी निर्णय लिया जाना है।
डेढ़ वर्ष पूर्व स्नातक पार्ट- वन में हुआ था एडमिशन:
आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में डेढ़ वर्ष पूर्व छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया था।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी अधूरी:
इसके बाद अब तक स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के “Registration” की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
परीक्षा बोर्ड की बैठक में होगा फैसला:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “Examination Board” की बैठक में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा पर भी फैसला होना है
उन्होंने बताया कि अगले महीने से “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षा शुरू हो रही है और इसके बाद सभी प्रमुख केंद्रों पर “BSEB 10Th Exam- 2021” की भी परीक्षा संचालित की जानी है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऐसे में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा फरवरी में हो पाना मुश्किल है।
फरवरी में शुरू होगी परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फरवरी में स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा मार्च में:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भराने के बाद मार्च में परीक्षा ली जा सकती है।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here