MUZAFFARPUR: BRABU ने स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” भड़ाना शुरू हो चुका हैं.
बता दें कि, स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “T.D.C. Part- 2 Examination Form” भरने के लिए सभी छात्र-छात्राएं 16 दिसंबर तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
ध्यान दें कि, सभी छात्र – छात्राएं तय अंतिम तिथि तक अपना अपना स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म फिलअप कर लें, अन्यथा दोबारा मौका नही दिया जाएगा!
परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया की छात्रों को “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक कागजात अपने अपने कॉलेजो में निर्धारित तिथि के अंदर जमा करना होगा.
उसके बाद कॉलेज के प्राचार्य छात्रों द्वारा भरें गये “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” के हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक कागजात को अच्छी तरह से जांचकर निर्धारित तिथि के अंदर BRABU के “Admit Card” शाखा में जमा करेंगे.
“T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” करने के लिए छात्र-छात्राएं निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
1. सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें।
2. Student Menu में “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।
3. उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।
4. उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।
5. उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
6. उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।
7. उसके बाद “Final Submit” कर दे।
8. उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।
आवश्यक निर्देश:-
👉 वैसे छात्र/छात्राएं जो स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा पास हैं एवं स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा में प्रोमोटेड हैं वें भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” कर सकते हैं।
👉स्नातक पार्ट- टू एवं स्नातक पार्ट- वन पार्ट-1 परीक्षा 2019 के “Download Marksheet” मूल अंक-पत्र जारी होने तक मान्य होंगे।
स्नातक पार्ट – टू का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
BRABU Registration Number से संबंधित समस्या
मिली जानकारी के मुताबिक, सत्र 2018-21 के सभी छात्र-छात्राओं को Registration Number से संबंधित “Enter valid Registration No. in [XXXXX/YY] format” लिखा आ रहा था
बता दें कि, कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से यह समस्या आ रहा था जिसे अब यूनिवर्सिटी के तरफ से दूर कर दिया गया हैं, अब छात्र-छात्राएं बिना किसी परेशानी के यहां पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं.
फॉर्म फिलअप करने वाले सभी छात्र-छात्राओं से यह विनम्र आग्रह है कि आप सभी सभी जानकारी सही सही भरे, जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें, ध्यान देकर दोबारा से चेक करने के उपरांत ही आगे की प्रोसेस को पूरा करें. नहीं तो यूनिवर्सिटी का चक्कर काटते रह जाएंगे और परीक्षा भी हो जाएगा.
छात्र – छात्राएं कृप्या ध्यान दें
Bihar University द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद ही अपना परीक्षा फॉर्म भरें.
इसके अलावें स्नातक सेकंड पार्ट की परीक्षा फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या, पूछताछ या जानकारी चाहिए तो Bihar University द्वारा जारी किए गए BRABU Help Line Number 8394993335, 7068142674 अथवा E-mail ID – [email protected] पर अपने समस्या का समाधान के लिए संपर्क करें.
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें