मुजफ्फरपुर: BRABU में मार्च 2021 तक स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट-वन में एडमिशन और दो महीने बाद परीक्षा.
बता दें कि BRABU का फिलहाल यही “Academic Calendar” चल रहा है. BRABU स्नातक पार्ट- वन में दाखिले का UMIS पोर्टल फिर खोलने जा रहा है।
प्रस्ताव तैयार:
इसके लिए BRABU की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. एक पूर्व मंत्री के कुलपति को पत्र लिखने के बाद BRABU फिर से दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
जनवरी में दाखिले का पोर्टल हुआ था बंद:
BRABU की ओर से अभी जनवरी महीने में ही स्नातक पार्ट- वन में दाखिले का UMIS पोर्टल बंद किया गया था।
हालांकि BRABU की दलील है कि कई विषयों में सीटें खाली हैं, इसलिए BRABU की UMIS पोर्टल खोलने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से इजाजत मांगी गयी है।
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि अभी स्नातक पार्ट- वन में दाखिले के लिए BRABU की UMIS पोर्टल खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, मंजूरी के बाद पोर्टल पर दाखिले शुरू होंगे।
मई-जून में स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सत्र नियमित करने के लिए मई-जून में स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस तरह छात्रों को पढ़ने और तैयारी के लिए सिर्फ दो महीने का ही वक्त मिलेगा।
वहीं इस दो महीने में भी BRABU में होली की छुट्टी के कारण भी BRABU बंद रहेगा. यानी पौने दो महीने में 12 महीनों का “Syllabus” छात्र पढ़ेंगे।
- सीनेट की बैठक में 1063 करोड़ के बजट के साथ 62 प्रस्तावों को किया गया पास, यहां देखें किस मद में कितना गया बजट
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में खुलेगा स्वीमिंग पुल और फुटबॉल ग्राउंड, कुलपति ने रविवार को सीनेट की बैठक में की घोषणा
- परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर जारी होगा रिजल्ट और MIL की परीक्षा OMR शीट पर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
साइंस के छात्रों की दोहरी परेशानी:
इस वर्ष B.SC. में दाखिला लेने वाले छात्रों ने बताया कि हमलोगों की कक्षाएं अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई हैं.
प्रैक्टिकल भी नहीं हो रहा है. ऐसे में हमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों “Syllabus” को पूरा करना होगा।
BRABU को चाहिए कि कुछ अतिरिक्त क्लास कराकर सिलेबस को पूरा करे।
U.G.C. ने भी पिछले दिनों BRABU से कहा है कि अतिरिक्त कक्षाएं लेकर “Syllabus” पूरा करें।
2 वर्ष से बिना पढ़ाई के ही डिग्री बांट रहा BRABU:
BRABU में लगातार 2 वर्ष से बिना पढ़ाई के ही “Degree” बांट रहा है. वर्ष 2020 में COVID-19 और “Lockdown” की वजह से कॉलेज और BRABU बंद रहे।
अब पिछले वर्ष की परीक्षाएं ली जा रही हैं. COVID-19 का असर इस वर्ष भी छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा है।
BRABU के शिक्षकों ने बताया कि वर्ष 2020 में देर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें