मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से स्नातक के पिछले सत्र 2020-23 में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए “Online Apply” का पोर्टल खोल दिया गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
उन्होंने बताया कि छात्र BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 5 अप्रैल 2021 तक “Online Apply” कर सकते हैं।
बिना मेरिट लिस्ट के होगा एडमिशन:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने स्नातक सत्र 2020-23 में करीब 10 हजार बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए “UG Merit List” जारी नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छात्रों को BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर “Online Apply” करने के तुरंत बाद कॉलेज में जाकर नामांकन लेना होगा।
इन विषयों में नामांकन के लिए होगा आवेदन:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि Botony, Chemistry, Sanskrit, Persian, Philosophy, Maithili, Nepali, Bangla सहित कुछ और विषयों में लगभग 10 हजार सीटें खाली रह गई है।
इसमें नामांकन के लिए छात्र से BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।
Direct Apply Link:- Click Here
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें