मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से 3 महीने की देरी व जद्दोजहद के बाद “Online” जारी स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के रिजल्ट में कई गड़बड़ियां हैं।
छात्रों की बढ़ी गई परेशानी:
स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के रिजल्ट में कई गड़बड़ियां होने से काफी छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।
अधूरे व गड़बड़ रिजल्ट के कारण छात्रों ने फिर “College” से “BRABU” तक के खाक छानने शुरू कर दिए हैं।
छात्रों में आक्रोश:
ऐसे में स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के रिजल्ट में सुधार के लिए मात्र 15 दिन का ही समय दिए जाने से छात्रों में आक्रोश है।
परीक्षा बोर्ड की ओर से बनाया गया यह नियम:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह नियम “Examination Board” की ओर से बनाया गया है।
वहीं छात्रों को आवेदन जमा करने के लिए नि:शुल्क 15 दिन का समय दिया गया है।
इस कारण से रिजल्ट हुआ पेंडिंग:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्रों ने स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में OMR शीट को ठीक से नहीं भरा उनका रिजल्ट पेंडिंग है।
उन्होंने बताया कि आवेदन देते ही रिजल्ट सुधार दिया जाएगा। ऐसे छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं है।
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
- BPSC ने निकाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई
वहीं छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन कॉलेजों में जमा कराया जा रहा है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें