मुजफ्फरपुर: BRABU के P.G. सत्र 2020-22 में दाखिले का दौर अगले सप्ताह (Next Week) से शुरू हो जाएगा।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
उन्होंने बताया कि BRABU ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
ऑनलाइन भरा जाएगा फॉर्म:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि P.G. में “Admission” के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्नातक पास (Graduation Pass) छात्रों के लिए BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक डाल दिया जाएगा।
पीजी विभागों व संबंधित पीजी कॉलेजों में होगा आवेदन:
BRABU के 22 पीजी विभागों के अलावा एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, आरएन कॉलेज, एमएस कॉलेज,
एमजेके कॉलेज, एसआरकेजे कॉलेज में छात्र P.G. में एडमिशन के लिए “Online Apply” कर सकते हैं।
बता दें कि BRABU का P.G. का सत्र एक साल देरी से चल रहा है। ये छात्र शैक्षणिक सत्र 2020-22 में “Admission” लेंगे।
5600 सीटों के लिए आवेदन करेंगे छात्र:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि P.G. सत्र 2020-22 में छात्र 5600 सीटों के लिए “Online Apply” करेंगे।
वहीं BRABU ने महीने भर में P.G. में “Admission” की प्रक्रिया पूरी कर लेने की योजना बनायी है।
इस बार नहीं होगा स्पॉट एडमिशन:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस बार P.G. सत्र 2020-22 में “Spot Admission” नहीं होगा।
वहीं P.G. में एडमिशन के लिए “Merit List” ऑनलाइन ही जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पिछली बार तीन मेरिट लिस्ट जारी होने के बादबची सीटों पर “Spot Admission” का मौक दिया गया था। प्रमुख विभागों में जमकर हंगामा हुआ था।
BRABU को बीच में ही P.G. में एडमिशन की प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी। इसको देखते हुए BRABU इस बार सिर्फ “Merit List” के आधार पर छात्रों पर P.G. में छात्रों का एडमिशन लेगा।
M.S. कॉलेज में इस बार से P.G. कॉमर्स में होगा एडमिशन:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से M.S. College, Motihari में कॉमर्स(Commerce) की पढ़ाई की मंजूरी दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस बार यहां P.G. में “Admission” के लिए BRABU के पोर्टल पर नाम रहेगा।
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
- BPSC ने निकाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई
आपको बता दें कि सबसे अधिक छात्रों का दबाव “History” व “Commerce” विषय के लिए होता है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें