मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की परीक्षा के लिए छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘Link Activate’ कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के संबंध में पूर्व अधिसूचना(Notification) जारी कर दिया गया है।
20 फरवरी तक भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक(Exam Controller) ने बताया कि P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 फरवरी यानि आज से 20 फरवरी तक भरा जाएगा।
विलंब शुल्क के साथ 25 फरवरी तक:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 200/- रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 से 25 फरवरी तक भरा जाएगा।
पीजी विभाग या कॉलेज में जमा करना होगा परीक्षा फॉर्म व परीक्षा शुल्क:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों को “P.G. 1st Semester” का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर भरने के बाद उसका ‘Print Out’ निकालकर व परीक्षा शुल्क के साथ अपने विभाग या कॉलेज में जमा करना होगा।
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में रहेगा पांच पेपर:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” में चार मुख्य पेपर के अलावे एक AECC- 1 का पेपर भी रहेगा. यानी पांच पेपर की परीक्षा होगी।
परीक्षा तिथि की घोषणा बहुत जल्द:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” की परीक्षा के लिए “Examination Schedule” बहुत जल्द जारी की जाएगी।
नवंबर में ही हुआ है एडमिशन:
आपको बता दें कि “P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” में छात्रों का एडमिशन नवंबर महीने में ही हुआ है।
अब भी करीब ढाई महीने ही सही से छात्रों की पढ़ाई हुई है।
पीजी विभाग में इतना प्रतिशत सिलेबस हुआ पूरा:
BRABU के “P.G. History Department” के अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि उनके यहां अभी 25% सिलेबस ही पूरा हुआ है, लेकिन परीक्षा तक पूरा सिलेबस पूरा हो जायेगा।
BRABU के “P.G. Hindi Department” के अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय ने बताया कि उनके यहां 70% सिलेबस पूरा हो चुका है।
BRABU के “P.G. Political Science Department” के अध्यक्ष प्रो द्वारिका प्रसाद सिंह ने बताया कि विभाग में 50% सिलेबस ही पूरा है।
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्र निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जाएं।
2. Click for Menu में जाकर “Student Corner” पर क्लिक करें।
3. उसके बाद “P.G. 1st Semester Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।
3. उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।
- Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्ती, 69100 तक सैलरी, यहां से करें आवेदन
- प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
4. उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।
5. उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
6. उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।
7. उसके बाद “Final Submit” कर दे।
8. उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।
Online Apply Direct Link:- Click Here
अपने कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.