मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
ऑनलाइन भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” का परीक्षा फॉर्म BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 से 20 फरवरी तक भरा जाएगा।
- इंटर पास लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पास को 50 हजार मिलेगा प्रोत्साहन की राशि, यहां से करे ऑनलाइन आवेदन
- समाजिक विज्ञान की रद्द हुई परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 3 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, यहां पढ़ें सबकुछ
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 30 दिन के भीतर जारी होगा रिजल्ट, 45 दिन में प्रोविजनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
विलंब शुल्क के साथ 25 फरवरी तक:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया की P.G. सत्र 2019-21 के “P.G. 1st Semester” का परीक्षा फॉर्म 200/- रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 से 25 फरवरी तक भरा जाएगा।
पीजी विभाग या कॉलेज में जमा करना होगा परीक्षा फॉर्म व परीक्षा शुल्क:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों को ‘P.G. 1st Semester’ का परीक्षा फॉर्म BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर भरने के बाद उसका ‘Print Out’ निकालकर व परीक्षा शुल्क के साथ अपने विभाग या कॉलेज में जमा करना होगा।