मुजफ्फरपुर: BRABU के छात्रों को “ONLINE DEGREE” मिल रही है या नहीं, इसकी “ONLINE MONITORING” अब राजभवन करेगा।
इसके लिए BRABU के लिंक को राजभवन के लिंक से जोड़ दिया गया है।
राजभवन BRABU का लिंक को देखेगा कि कितने छात्रों ने “DEGREE” के लिए “ONLINE APPLY” किया और कितनों छात्रों को “DEGREE” मिली।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “DEGREE” के लिए “ONLINE APPLY” शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया की “DEGREE” के लिए 15 हजार “ONLINE APPLICATION” आये थे, जिनमें से 13,840 छात्रों की “DEGREE” बन चुकी है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की शनिवार से छात्र “PROVISIONAL DEGREE” के लिए भी “ONLINE APPLY” कर सकेंगे।
इधर, कुछ छात्रों ने शिकायत BRABU प्रशासन से कि “DEGREE” के लिए “ONLINE APPLY” करते समय घर का पता दर्ज करने का विकल्प नहीं है, तो “DEGREE” हमारे घर कैसे पहुंचेगी।
बता दें कि, BRABU के परीक्षा विभाग ने कहा था कि अब छात्रों के घर “DEGREES” भेजी जायेंगी।
APPLY DEGREE CERTIFICATE:- CLICK HERE