मुजफ्फरपुर: Bihar University में पढ़ रहे छात्रों को अब डिग्री लेने के लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
वे खुद से BRABU की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 185 छात्र-छात्राओं की डिग्री बनाकर वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
वहीं जिन छात्र-छात्राओं की डिग्री वेबसाइट पर अपलोड हुआ हैं, इसकी सूचना भी मोबाइल पर भेज दिया गया है।
छात्र-छात्राओं को जरूरत पड़ने पर वेबसाइट से भी डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।
“Post Office” से भी छात्रों को मिलेगा डिग्री:
BRABU प्रशासन छात्रों को डिग्री “Post Office” के माध्यम से घर पर भेजने के लिए सुविधा कर रहा है।
छात्रों को डिग्री के लिए “Online Apply” करते समय “Others Fees” चुकाना होगा।
BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया की छात्रों की डिग्री “Post Office” के माध्यम से घर पर भेजने के लिए सुविधा की जा रही है।
इसके लिए छात्रों को कुछ शुल्क चुकाना होगा।
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
BRABU Degree Download :- Click Here
यहां देखें शुल्क:
Bihar | 200/- |
Other State | 500/- |
Other Country | 1000/- |
आपको बता दें की छात्रों को डिग्री व सर्टिफिकेट के “Online Apply” करने बाद विवि से लेकर कॉलेज तक चक्कर काटना पड़ता है।
इसके बाद भी डिग्री नहीं मिल पाता है. वहीं बताने वाला भी कोई नहीं होता है कि डिग्री बना है या नहीं। नहीं बनी तो कब बनेगी।
Bihar University के तरफ से छात्रों के लिए शुरू किए गए इस सुविधा से अब छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी, बेवजह के भागदौड़ नही करने पड़ेंगे.
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें