मुजफ्फरपुर: BRABU में P.G. के रिजल्ट में नया कारनामा सामने आया है, P.G. सत्र 2018-20 के “P.G. 1st Semester” में छात्र के ऑनलाइन रिजल्ट पर 34 और उत्तरपुस्तिका पर 11 नंबर दिये गये हैं।
उत्तरपुस्तिका निकलवाने के बाद सामने आया यह मामला:
बता दें कि “Internal” के नंबर जोड़ कर छात्र को 57 नंबर दिखाया गया है, छात्र के उत्तरपुस्तिका BRABU से निकलवाने के बाद यह मामला सामने आया है।
आरएन कॉलेज हाजीपुर का है छात्र
छात्र का नाम मोहन कुमार है, वह R.N. College, Hajipur का छात्र है।
छात्र ने कहा कि P.G. सत्र 2018-20 के “P.G. 1st Semester” का रिजल्ट खराब होने पर जब उसने BRABU से उत्तरपुस्तिका निकाली, तब इस नंबर के खेल की जानकारी हुई।
उसने बताया कि कई अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा हुआ है. दिसंबर 2020 में “P.G. 1st Semester” का रिजल्ट जारी किया गया था।
इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया:
इस मामले पर BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रिजल्ट पर “Internal” के नंबर भी जोड़े गये हैं, इसलिए ऐसा हुआ है।
छात्र ने कहा कि BRABU ने उसके भविष्य से खिलवाड़ किया है, इसलिए वह राजभवन में शिकायत करेगा।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें