BRABU Syndicate Meeting : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) से
वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) करने वाले छात्रों को भी अब Gold Medal दिया जाएगा।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
सिंडिकेट की बैठक में लिया गया ये अहम फैसला:
बता दें BRA Bihar University- BRABU के सीनेट हॉल में गुरुवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में इसका
फैसला लिया गया। इसे सीनेट के प्रस्ताव में भी जोड़ दिया गया है। बैठक में BRA Bihar University- BRABU के
कर्मचारियों के प्रमोशन (Promotion Of Employees) के साथ कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई।
कुलपति ने सिंडिकेट बैठक की अध्यक्षता:
आपको बता दें की इस बैठक की अध्यक्षता BRA Bihar University- BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद
पांडेय ने की। इस दौरान सीनेट के एजेंडे को भी पास कर दिया गया। बैठक में Finance Committee से पास हुए
बिना ही एक Agency को दो लाख 71 लाख रुपये का भुगतान करने पर सदस्यों ने हंगामा किया।
बताते चलें की BRA Bihar University- BRABU के सिंडिकेट सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार और डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह
ने राशि के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इस दौरान सदस्यों
ने एक करोड़ 99 लाख के भुगतान पर भी आपत्ति जताई और रोकने का प्रस्ताव पास (Proposal Pass) किया।
सदस्य ने परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल:
BRA Bihar University- BRABU के सिंडिकेट सदस्य प्रो. शिवानंद सिंह ने परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर
सवाल उठाया और उसे सही करने को कहा। सही Time पर Exam नहीं होने और देर तक Admission लिए जाने
पर भी Syndicate Meeting में हंगामा हुआ। इस दौरान Old P.Hd. कोर्स के तहत थीसिस जमा करने के लिए
समय बढ़ाने के प्रो. शिवानंद (Pro. Sivananda) के प्रस्ताव का प्रो. अजीत कुमार ने विरोध किया।
इसके बाद तय हुआ कि छात्रों को कुछ और समय दिया जाए। (BRABU Syndicate Meeting).
पेंशनरों ने कुलपति को सौंपा नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन:
बता दें इस दौरान BRA Bihar University- BRABU के पेंशनरों ने कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय को नौ
सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस पर कुलपति ने कहा कि उनके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा। इस पर उनकी सारी
जानकारियों रहेंगी। इससे उनको पेंशन मिलने में सुविधा (Convenience In Getting Pension) होगी।
19 अप्रैल 2007 से हुई नियुक्तियों पर भी उठा सवाल:
बताते चलें की बैठक में सदस्य डॉ. धनंजय सिंह ने BRA Bihar University- BRABU के संबद्ध कॉलेजों 19
April, 2007 से हुई नियुक्तियों पर सवाल उठाया। इसके बाद सिंडिकेट ने नियुक्तियों की जांच कराने का फैसला
लिया। हरेंद्र कुमार ने CCDC प्रो. अमिता शर्मा की सेवा में स्कूल सेवा जोड़ने पर एतराज जताया।
डिस्टेंस की निगरानी के लिए बनी जांच कमेटी:
आपको बता दें की इस बैठक (BRABU Syndicate Meeting) में डिस्टेंस की निगरानी के लिए जांच कमेटी
बनाई गई। इसकी अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार करेंगे। डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. वीरेंद्र
कुमार, डॉ. वीरेंद्र चौधरी और प्रो. रेवती रमन को सदस्य बनाया गया है। वहीं इस बैठक में L.S. कॉलेज के प्रो.
ओपी राय को डिस्टेंस के निदेशक पद (Distance Director Post) से हटाए जाने का भी मुद्दा उठाया गया।
75% उपस्थिति की प्राचार्य करेंगे निगरानी:
बता दें की नामित सदस्य प्रो. ओपी राय ने कॉलेजों और BRA Bihar University- BRABU में 75% उपस्थिति
का मुद्दा उठाया। इस पर सदस्यों ने बताया कि प्राचार्य खुद इसकी निगरानी करें। प्रो. राय ने कॉलेजों और P.G.
विभागों में लैब टेक्नीशियन न रहने से प्रैक्टिकल नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस पर BRA Bihar University-
BRABU के कुलपति ने बताया कि लैब टेक्नीशियनों की नियुक्ति के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |